‘अगर मुझे जगह नहीं मिली तो…’, शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपने चयन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

शुभमन गिल के मुताबिक यह हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश की ओर से वर्ल्ड कप में भाग ले।

Advertisement

Shubman Gill (BCCI/IPL)

इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में आयोजित किया जाएगा। तमाम खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में अपने चयन को लेकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पक्ष रखा है।

Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल के मुताबिक यह हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश की ओर से वर्ल्ड कप में भाग ले। यही नहीं गिल ने यह भी कहा कि अगर उनका चयन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में नहीं होता है, तो वो फिर भी उन सभी खिलाड़ियों के लिए जमकर चीयर करेंगे जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे।

स्पोर्ट्सतक के साथ इंटरव्यू में शुभमन गिल ने कहा कि, ‘हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश की ओर से वर्ल्ड कप में भाग ले। मेरा भी यही सपना है कि मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से भाग लूं। और जब मेरे चयन की बात आती है तो मैंने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में लगभग 900 रन बनाए थे। अगर फिर भी मेरा नाम टीम में नहीं आता है, तो जो भी खिलाड़ी भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे मैं उनके लिए चीयर करूंगा। मैं उन सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं, जो इस टूर्नामेंट की भारतीय टीम में शामिल होंगे।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी शुभमन गिल ने अभी तक की है काफी अच्छी बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं। यही नहीं आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

अगर गुजरात को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में गुजरात की टीम सातवें पायदान पर है। गिल अपने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे, लेकिन 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वह मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे।

Advertisement