शुभमन गिल Shubman

Shubman Gill का Record Ahmedabad में: PAK के खिलाफ भी चलेगा गिल का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

अहमदाबाद के मैदान पर चार शतक लगा चुके हैं शुभमन गिल।

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट के खेल में हर खिलाड़ी के लिए कोई न कोई मैदान खास होता है। चाहे वो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग हों या चाहे मौजूदा समय के विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल हों। इन सभी खिलाड़ी का अपना एक फेवरेट मैदान है और ये लोग जब भी उस मैदान पर खेलते हैं तो उनका प्रदर्शन शानदार होता है।

जैसा की आप सभी को पता है कि भारत में इस वक्त क्रिकेट फैंस पर वर्ल्ड कप का फीवर चढ़ा हुआ है। इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला या कहें कि महामुकाबला कल खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में। नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपने आप में एक ऐतिहासिक मैदान है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां लगभग 1.30 लाख लोग एक साथ मैच देख सकते हैं।

वैसे तो यह मैदान हर भारतीय प्लेयर्स के लिए खास है, लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए ये कुछ ज्यादा ही स्पेशल है। गिल जब भी यहां खेलते हैं तो उनके बल्ले से खूब रन निकलते हैं। हालांकि इस मैच में गिल खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सवालिया निशान बना हुआ है लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो यहां पाकिस्तानी गेंदबाजों का दिन खराब कर सकते हैं। अगर आपको इन बातों पर यकीन न हो तो उनके आंकड़े देख लीजिए।

अहमदबाद के मैदान पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का रिकॉर्ड

शुभमन गिल को जब भी इस मैदान पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, तब-तब उन्होंने खूब रन बनाए हैं। हालांकि इस मैदान पर उन्होंने अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन इस मैदान पर टेस्ट और टी-20 के आंकड़े उनके शानदार हैं। टेस्ट मैचों की बात करें तो शुभमन गिल ने इस मैदान पर कुल 3 टेस्ट मैचों की चार पारियों में कुल 154 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill) के आंकड़े टेस्ट में अहमदाबाद के मैदान पर

मैच  पारी रन औसत स्ट्राइक रेट 50s 100s HS
3 4 154 51.33 0 1 128

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है। वहीं टी-20 की बात करें तो यहां उन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 795 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 79.50 का रहा है और स्ट्राइक रेट 164,59 का। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। इस मैदान पर वो शतक लगाने के मामले में सबसे टॉप पर हैं। यहां उनके बल्ले से कुल 4 शतक निकले हैं जो कि सबसे अधिक है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) के आंकड़े टी-20 में अहमदाबाद के मैदान पर

मैच  पारी रन औसत स्ट्राइक रेट 50s 100s HS
13 13 795 79.50 164.59 3 3 129

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कमजोरी और ताकत

कमजोरी (Weakness): शुभमन गिल की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पारी की शुरुआत में अगर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज गेंदबाजी करता है तो उन्हें उनकी अंदर आती हुई गेंदों से सावधान रहना होगा। वो अक्सर शुरुआती ओवर में लेफ्ट आर्म पेसर्स की अंदर आती हुई गेंदों पर आउट होते हैं। साथ ही में लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर के खिलाफ भी उन्हें संभलकर खेलना होगा।

ताकत (Strength): शुभमन गिल की बल्लेबाजी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। अगर वो पावरप्ले के दौरान संभलकर खेलते हैं और अपना विकेट नहीं गंवाते हैं तो फिर वो बड़ी पारी खेल सकते हैं। इस साल उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कई बार ऐसा किया है। उनके पास शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने की क्षमता है। वो स्पिनर और फ़ास्ट बॉलर दोनों के खिलाफ आक्रामक शॉट खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले Shubman Gill ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

close whatsapp