चोटिल शुभमन गिल 3 महीने के लिए हुए मैदान से बाहर

ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने के कारण लगभग 3 महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे। जिसके चलते वह इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिलने के बाद भारतीय टीम की नजर एकबार फिर से नई शुरुआत करने पर है। जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में भारत को पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर खेलनी है। लेकिन इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम को बड़ा झटका ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में लगा है।

शुभमन गिल चोटिल होने के कारण अब पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे। जिसके बाद रोहित शर्मा के साथ टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल या लोकेश राहुल को दी जा सकती है। वहीं शुभमन गिल टीम को छोड़कर वापस देश लौट आएंगे। गिल को शिन स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ जिसके कारण वह मैदान से कम से कम 3 महीने तक बाहर रहेंगे। भले ही गिल को चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें रिहैब में रखा जाएगा जहां उनका पूरा इलाज किया होगा।

टीम मैनेजमैंट ने BCCI को दी जानकारी

इंग्लैंड के दौरे से शुभमन गिल के बाहर होने की जानकारी टीम मैनेजमैंट ने BCCI को दे दी है। जिसमें उन्होंने श्रीलंका दौरे पर गए ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को गिल की जगह पर भेजने की मांग की है। वहीं बोर्ड के अध्यक्ष के पास फिलहाल इसकी लिखित मांग नहीं पहुंची है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से खेलना है।

वहीं श्रीलंका के दौरे पर टीम को पहला वनडे मैच 13 जुलाई से खेलने मैदान में उतरेगी। जबकि इस दौरे का अंत 25 जुलाई को टी-20 सीरीज के साथ होगा। जिसके बाद पृथ्वी शॉ को भेजना काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं टीम मैनेजमैंट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी इंग्लैंड भेजने के लिए बोर्ड से मांग की है। लेकिन अभी तक औपचारिक तौर पर अनुरोध नहीं किया गया है।

Advertisement