‘ऐसा लगता है राहुल की जगह गिल को मौका मिलेगा…’- तीसरे टेस्ट मैच से पहले आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में केएल राहुल मात्र 38 रन बना पाए हैं।

Advertisement

Shubman Gill Aakash Chopra KL Rahul (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आगामी टेस्ट मैच में केएल राहुल को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि, उनकी जगह इन फॉर्म शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में केएल राहुल मात्र 38 रन ही बना पाए हैं। केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर बहस छिड़ी हुई है। आपको बता दें कि, बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि इस अगले दो मैचों के लिए टीम में केएल राहुल को तो जगह मिली है लेकिन उनके नाम के आगे उपकप्तान का दर्जा नहीं दिया गया है।

इसी संदर्भ में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा कि, ‘ऐसा लग रहा है कि भारत केएल राहुल को छोड़ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका देगा। लेकिन सच्चाई यह है कि आप इंदौर और अहमदाबाद में टेस्ट खेलेंगे और WTC फाइनल के लिए ओवल जाएंगे जहां परिस्थितियां अलग होंगी।’

इंग्लैंड की परिस्थितियों में राहुल को चुनूंगा- आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगी। WTC का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। जहां कि परिस्थितियां भारत के मैदान से अलग है। आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड में केएल राहुल के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड की परिस्थितियों में शुभमन गिल की जगह केएल राहुल पर भरोसा दिखाएगी।

उन्होने कहा कि, ‘अगर आप रिकॉर्ड्स देखें तो इंग्लैंड की परिस्थितियों में मैं किसी भी दिन केएल राहुल को गिल से आगे रखूंगा। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा दोनों ही इस वक्त केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे है तो आपको रन बनाने की जरूरत है। और मुझे लगता है कि अगले टेस्ट मैच में केएल राहुल को मौका नहीं मिलेगा।’

Advertisement