शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरे हरभजन सिंह, कहा- उनका दृष्टिकोण एकदम सही

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के लिए राहुल की जगह टीम इंडिया में शुभमन गिल को शामिल किया गया

Advertisement

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter)

Ind vs Aus 3rd test: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल की जगह शामिल किया गया।  लेकिन गिल ने इस टेस्ट मैच में कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। हालांकि, गिल को भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का सपोर्ट मिला है। 

Advertisement
Advertisement

रन बनाने के अवसर की तलाश जरुरी 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल टीम इंडिया का हिस्सा रहे, लेकिन गिल इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे और मैच की दोनों पारियों में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए। गिल ने नाथन लियोन की गेंद पर शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया। दरअसल, गिल पूरी तरह से लाइन से चूक गए और गेंद बल्ले के गैप से होते हुए स्टंप्स को चीरती हुई निकल गई। गिल के इस शॉट को लेकर काफी आलोचनाएं हो रही हैं। 

हालांकि, गिल को भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का साथ मिला है| शुभमन गिल के इस आक्रामक अंदाज में खेलने के तरीके का बचाव करते हुए  भज्जी ने कहा कि कठिन पिच पर टिके रहने का यही एकमात्र तरीका है।

हरभजन ने आगे कहा कि, देखिए, यहां गेम प्लान बिल्कुल सरल है। आप डिफेंस के साथ इस पिच पर नहीं टिक सकते हैं।  पुजारा अपनी पूरी पारी के दौरान अपने पैरों का इस्तेमाल कर रहे थे। अगर आप सोच रहे हैं कि आप स्पेल के लिए इंतजार कर सकते हैं और बाद में रन बना सकते हैं, तो यह काम बिल्कुल भी नहीं करेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि, आपको रन बनाने के मौके की तलाश करनी होगी। आपको यह देखने की जरूरत है कि आप चौका कहां पर लगा सकते हैं। शुभमन भी एक छक्का लगाना चाहते थे और जब आप यहां पिच की स्थिति पर विचार करते हैं, तो उनका दृष्टिकोण एकदम सही था क्योंकि आप इस पिच पर लंबे समय तक डिफेंड नहीं कर सकते हैं। 

Advertisement