‘इस सीजन उसका प्रदर्शन…’- IPL फाइनल से पहले शुभमन गिल को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया खास ट्वीट

शुभमन गिल आईपीएल 2023 में 851 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2023 फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपना पांचवा आईपीएल टाइटल जीतने के करीब है वहीं गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी बीच गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इस सीजन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि, क्वालीफायर-2 में 60 गेंदो में 129 रनों की पारी खेल शुभमन गिल ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। आईपीएल फाइनल में भी शुभमन गिल अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं। इसी बीच दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर एक खास ट्वीट किया है।

उसके शतक ने अमिट प्रभाव छोड़ा है- सचिन तेंदुलकर

शुभमन गिल आईपीएल के इस सीजन के 16 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 851 रन बना चुके हैं। शुभमन गिल ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शतक जड़ा था। जिसके चलते मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाई थी। लेकिन फिर क्वालीफायर-2 में शुभमन गिल के शतक के चलते ही मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

आईपीएल फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘इस सीजन में शुभमन गिल का प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा है, दो शतकों के साथ से उन्होंने एक खास प्रभाव छोड़ा। एक शतक ने मुंबई इंडियंस की उम्मीदों को जगाया, जबकि दूसरे ने उन्हें करारा झटका दिया।’

सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा, ‘और यही क्रिकेट का नेचर है। शुभमन की बल्लेबाजी के बारे में जिस चीज ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया वह उनका उल्लेखनीय स्वभाव, अटूट शांति, रनों की भूख और विकेटों के बीच दौड़ने की चतुराई थी।’

यह फाइनल दिलचस्प होने वाला है- सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के फाइनल को लेकर आगे बात करते हुए लिखा, ‘गुजरात एक मजबूत टीम है और शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के विकेट आज रात चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी बल्लेबाजी में गहराई है। एमएस धोनी 8 नंबर के रूप में नीचे आ रहे हैं इसलिए यह एक टीम के दूसरे को आउट-बल्लेबाजी का मामला हो सकता है। यह फाइनल देखना दिलचस्प होने वाला है।’

Advertisement