पत्रकार ने पूछा गिल से उनके खराब फॉर्म को लेकर हैरान कर देने वाला सवाल, भारतीय खिलाड़ी ने भी दिया शानदार तरीके से मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

पत्रकार ने पूछा गिल से उनके खराब फॉर्म को लेकर हैरान कर देने वाला सवाल, भारतीय खिलाड़ी ने भी दिया शानदार तरीके से मुंहतोड़ जवाब

मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इस बेहतरीन बल्लेबाज ने 90 रन बनाए थे और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया था।

Shubman Gill (Photo Source: X)
Shubman Gill (Photo Source: X)

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 30 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 23 रनों की पारी खेली थी। यही नहीं मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इस बेहतरीन बल्लेबाज ने 90 रन बनाए थे और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया था।

यही नहीं शुभमन गिल ने पहली पारी में ऋषभ पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक पत्रकार ने शुभमन गिल से उनके खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा जिस पर भारतीय खिलाड़ी ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

पत्रकार: जब से आप नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे हैं तब से आपके ऊपर रन बनाने का दबाव आ गया है? आपकी मानसिकता क्या है?

इस पर गिल ने जवाब दिया कि, ‘मैं, व्यक्तिगत रूप में? मेरे लिए काफी अच्छा साल जा रहा है। मैंने आखिरी टेस्ट खेला था और दोनों में मुझे शुरुआत मिली लेकिन उसे मैं बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया और यह बहुत ही अलग बात है। लेकिन मुझे भरोसा था कि इस पारी में मेरे ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं होगा।’

न्यूजीलैंड अपनी लाइन और लेंथ से लगातार अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रही है: शुभमन गिल

गिल ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जब आप गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल देते हैं तो उनके लिए लगातार एक ही एरिया में गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। मेरे हिसाब से जिस तरीके से ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने लगातार बाउंड्री मारना शुरू कर दिया उससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के ऊपर भी दबाव आ गया और वो शानदार गेंदबाजी करने में नाकाम रहे और हमने इसका अच्छी तरह से फायदा उठाया।’

बता दें कि, शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?