सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के इस कमेंट ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के इस कमेंट ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें बड़ी खबर 

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं गिल

Shubman Gill (Image Source: Getty Images)
Shubman Gill (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर क्रिकेट फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि इस समय गिल टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं, जो इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सामना कर रही है।

हालांकि, इस सब के बीच भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के एक कमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक फैन से वह कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस वायरल फोटो में आसानी से देखा जा सकता है कि गिल ने कहा है ‘शुरू कर दो पढ़ना’।

जाने क्या है पूरा मामला

दूसरी ओर, आपको इस मामले के बारे में जानकारी दें तो सोशल मीडिया पर एक फैन ने रील को पोस्ट करते हुए लिखा- अगर शुभमन ने इस रील पर कमेंट किया तो कल से पढ़ना शुरू कर दूंगी। तो वहीं गिल ने इस फैन की दिली तमन्ना पूरी करते हुए कमेंट करते हुए लिखा- शुरू कर दो पढ़ना।

देखें शुभमन गिल की इंटरनेट पर यह वायरल पोस्ट

दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो खबर लिखे जाने तक गिल ने तीन मैचों में 42 की औसत से कुल 252 रन बनाए है। तो वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी देखने को मिला है।

तो वहीं इस टेस्ट सीरीज के बारे में बात की जाए तो सीरीज के तीन टेस्ट मैच अभी तक खेले जा चुके हैं। भारत ने फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से राॅची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम काॅम्प्लेक्स में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि क्या टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर पाएगी?

close whatsapp