मेरा यही मानना है कि ड्रॉ हुए मुकाबलों में टीमों को अंक नहीं मिलने चाहिए: ब्रैड हॉग - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरा यही मानना है कि ड्रॉ हुए मुकाबलों में टीमों को अंक नहीं मिलने चाहिए: ब्रैड हॉग

ब्रैड हॉग की मानें तो अहमदाबाद की पिच बहुत ही खराब थी।

Brad Hogg
Brad Hogg. (Photo Source: Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई मैच ड्रॉ में समाप्त होता है तो दोनों टीमों को अंक नहीं मिलने चाहिए। वो इस चीज को देखकर थक गए हैं कि ड्रॉ हुए मुकाबले में भी दोनों टीमों को अंक मिल रहे हैं और यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।

ब्रैड हॉग का यह बयान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट के बाद आया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम के मुताबिक अगर मुकाबला ड्रॉ में समाप्त होता है तो दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे। वहीं विजेता टीम को 12 अंक मिलेंगे और अगर मुकाबला टाई रहता है तो दोनों टीमों को 6-6 अंक मिलेंगे।

ब्रैड हॉग ने यह बयान अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जब भी मुकाबला ड्रॉ में खत्म होता है तो दोनों टीमों को एक भी अंक नहीं मिलना चाहिए। मैं यह देखकर थक गया हूं कि ड्रॉ होने के बावजूद दोनों टीमों को अंक मिल रहे हैं।’

अहमदाबाद पिच को लेकर ब्रैड हॉग ने की टिप्पणी

बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी। चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था जो ड्रॉ में समाप्त हुआ।

ब्रैड हॉग की मानें तो अहमदाबाद की पिच बहुत ही खराब थी और उन्होंने इसे डेड पिच कहा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘पहले दो टेस्ट मुकाबलों की पिच औसत थी। तीसरे टेस्ट की तो बहुत ही खराब पिच थी। मेरे लिए अहमदाबाद की पिच भी बहुत ही खराब थी। भले ही वहां गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी लेकिन मेरे लिए वो पूरी तरह से डेड पिच थी और वहां दर्शकों को भी मैच देखने में अच्छा नहीं लगा। पिच क्यूरेटर के ऊपर पेनल्टी लगनी चाहिए क्योंकि ऐसी पिचों में खेलना और वो भी टेस्ट क्रिकेट सही नहीं है।’

भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके है और अब इन दोनों के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में फाइनल मैच खेला जाएगा। तमाम प्रशंसक इस बेहतरीन मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp