कौन हैं सिद्धार्थ कौल, जिन्हें टीम में चयन के बाद भी मौके नहीं मिलते - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन हैं सिद्धार्थ कौल, जिन्हें टीम में चयन के बाद भी मौके नहीं मिलते

Indian pacer Siddarth Kaul. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Indian pacer Siddarth Kaul. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया है। वह एक ऐसे गेंदबाज है जिन्हें पहले भी टीम में शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता।

नहीं जीत पाए कप्तान का विश्वास : यह तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल था लेकिन वहां भी उन्हें खेलने का मौका ‍नहीं मिला। इससे पहले नवंबर 2017 में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन अंतिम 11 में नहीं खेलाया गया। वह अभी तक अपने कप्तान का विश्वास नहीं जीत सके।

अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कैसा है प्रदर्शन : कौल ने जुलाई 2018 में ट्रेंटब्रिज में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्हें टीम इंडिया की ओर से मात्र 3 मैच खेलने का मौका मिला इसमें 6.63 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 179 रन दे दिए। इस दौरान वह एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके। इसी तरह 2 टी20 मैच खेलते हुए 6.5 की इकोनॉमी से गेंद फेंकते हुए कौल ने 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

आईपीएल में बेहतर : 2008 से आईपीएल खेल रहे कौल ने इस प्रतियोग‍िता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने 38 मैचों में 8.37 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 43 विकेट हासिल किए हैं।

2008 में भारत को जिताया था अंडर 19 वर्ल्ड कप : 27 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने 2008 में अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी का अंतिम ओवर फेंककर भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। इस टीम के कप्तान विराट कोहली थे।

यहां है जबरदस्त रिकॉर्ड : वह लिस्ट ए क्रिकेट में 80 मैचों में 138 विकेट हासिल कर चुके हैं जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उन्होंने 58 मैचों में 205 विकेट हासिल किए हैं। अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत वह चयनकर्ताओं का दिल जीत लेते हैं।

close whatsapp