सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है।

Advertisement

Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)

ICC वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड की टीम को करारी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड को जिम्बाब्वे ने 6 विकेट से हराया। इस मैच में जिम्बाव्बे के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

बता दें सिकंदर रजा ने 54 गेंदों का सामना कर नाबाद 102 रन बनाए। उनकी इस शतक की मदद से ही जिम्बाब्वे की टीम ने 316 रन के लक्ष्य को महज 40.5 ओवर में ही बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ग्रुप-ए में जिम्बाब्वे ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है।

इस मुकाबले में सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है

इतना ही नहीं इस मुकाबले में सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है। बता दें उन्होंने जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। उनके अलावा इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलयर्स का भी नाम शामिल है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे तेज शतक लगाए थे।

इसके अलावा कोरी एंडरसन ने अपनी टीम न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम साल 2015 में किया था। वहीं भारत की ओर से यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2015 में दर्ज करा था।

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी विक्रमजीत सिंह ने और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने की। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी सीम विलियम्स और सिकंदर रजा ने की। बता दें जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट लिए।

Advertisement