IPL 2022: साइमन कैटिच के इस्तीफा देने के बाद इस व्यक्ति को मिल सकती है SRH टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: साइमन कैटिच के इस्तीफा देने के बाद इस व्यक्ति को मिल सकती है SRH टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी

SRH के सहायक कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Simon Helmot. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)
Simon Helmot. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। सभी भाग लेने वाली 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने लिए एक मजबूत कोर बना लिया है। उनमें से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी अपने लिए एक मजबूत दस्ता बना लिया है। SRH को IPL शुरू होने से एक बड़ा झटका लगा है। ऑक्शन के बाद SRH टीम के सहायक कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

रिपोर्ट्स की माने तो कुछ खिलाड़ियों को महंगे दामों पर खरीदने के कारण साइमन कैटिच ने इस्तीफा दिया है। अब SRH के सहायक कोच के पद पर साइमन हेल्मोट उनकी जगह लेंगे। जो मुख्य कोच टॉम मूडी का साथ देते नजर आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन में भी विवादों के बीच रह चुकी है। SRH ने पिछले सीजन में टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाया उसके बाद टीम से बाहर कर दिया था।

SRH के 2021 के बाद यह तीसरा मौका है जब टीम के किसी कोच ने इस्तीफा दिया है। साइमन कैटिच को 2021 में SRH के सहायक कोच के पद पर नियुक्त किया गया था। वह नीलामी में भी मौजूद थे। उसके बाद उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पिछले 7 सालों से हैदराबाद कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे हेल्मोट

बता दें कि 50 वर्षीय हेल्मोट 2012 से 2019 तक SRH कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी टीमों को कोचिंग दी है। इससे पहले हैदराबाद टीम की तरफ से ट्रेवर बेलिस और ब्रेड हैडिन भी अपने कोच पद से इस्तीफा दिया है।

SRH के साथ अब टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर भी मौजूद नहीं है। IPL 2022 सीजन में टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में रहेगी। डेविड वॉर्नर ने 2016 टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। IPL 2022 सीजन की नीलामी के दौरान SRH ने मार्को यान्सिन, एडन माक्ररम और निकलस पूरन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

close whatsapp