‘जबसे वो गए हैं, जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है’ तीसरे टी-20 मैच के बाद हार्दिक को अचानक आई धोनी की याद

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के टी-20 सीरीज जीत में हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

Advertisement

Hardik Pandya and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कल 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए तीसरे टी-20 मैच में 168 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी में टीम इंडिया ने तेवर दिखाए तो उसके बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते मैच में टीम इंडिया ने 168 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पहले टीम इंडिया ने शुभमन गिल के नाबाद 126 रनों की बदौलत कीवी टीम के सामने जीत के लिए 235 रनों का बड़ा टोटल रखा। तो इसके बाद जब न्यूजीलैंड टोटल का पीछा करने उतरी तो हार्दिक पांड्या के 4 विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कीवी टीम 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।

दूसरी तरफ मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और हार्दिक पांड्या को टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। लेकिन मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हार्दिक ने अपने बयान में कहा है कि जब से धोनी गए हैं, तब से जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है।

धोनी को लेकर ये क्या बोल गए पांड्या

हार्दिक ने अपने बयान में कहा, मैं हमेशा सिक्स लगाने को एंजाॅय करता हूं। मैं साझेदारियों में विश्वास करता हूं और दूसरे छोर पर मौजूद अपने साथी खिलाड़यों को शांति और आश्वासन देना चाहता हूं। क्योंकि मैंने उनसे ज्यादा मैच खेलें हैं। मैं जानता हूं कि दबाव को कैसे सोखा जाता है और सब कुछ शांति से कैसे करना है।

इसके लिए मेरा स्ट्राइक रेट कम भी हो सकता है और मैं हमेशा नया रोल निभाने की ओर देखता हूं। मैं नई गेंद से गेंदबाजी भी करता हूं ताकि किसी और को ये मुश्किल काम न मिले। मैं टीम को आगे से लीड कर रहा हूं। मुझे वो भूमिका निभाने में कोई दिक्कत नहीं जैसा माही करते थे। मैं उस समय बहुत छोटा था, लेकिन जब से वे गए हैं अचानक से मुझ पर जिम्मेदारी आ गई है। इससे मुझे कोई समस्या नहीं हैं क्योंकि इससे परिणाम मिल रहे हैं।

Advertisement