‘सर दो छक्के तो फ़ास्ट बॉलर के खिलाफ भी मारे थे’- SKY के इस जवाब ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में सूर्यकुमार यादव ने की थी शानदार बल्लेबाजी।

Advertisement

Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)

भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20Is में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और ऐसे में फैंस दूसरे मैच में भी उनसे उसी तरह की बल्लेबाजी करने की उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच दूसरे टी-20 मैच से पहले वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, लेकिन उनके एक जवाब ने रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी।

Advertisement
Advertisement

सूर्या के जवाब से रिपोर्टर की बोलती हुई बंद

दरअसल एक पत्रकार ने उनसे जब पूछा कि, क्या उन्हें स्पिनरों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट लगाने की एक स्पेशल भूमिका दी गई है, जैसा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी करते आए हैं। इस सवाल पर सूर्या खुद भी हंस पड़े और कहा, ‘सर, दो छक्के तो फास्ट बॉलर्स के खिलाफ भी मारे तो थोड़ा क्रेडिट तो बनता है, क्या बोलते हो?’

सूर्या ने आगे कहा कि, ‘मैं बहुत फ्लेक्सिबल हूं, कोई एक विशेष रोल नहीं मिला है। दरअसल मैं हर परिस्थिति के लिए अपनी बल्लेबाजी को प्लान करता हूं। मैं किसी भी पोजिशन पर बैटिंग कर सकता हूं। मुझे पता है कि मुझे बस अपना रोल निभाना है और मैं ऐसा करके खुश रहता हूं।’

गेंदबाजों का भी बचाव किया सूर्यकुमार यादव ने

सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 25 गेंदों में 46 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। लेकिन उस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए दिखे।

इस बीच सूर्यकुमार यादव ने अपने गेंदबाजों का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि, “वास्तव में आखिरी मैच हारने के बाद, हमने कोई चर्चा नहीं की लेकिन जैसा कि आपने देखा कि आखिरी दिन मैच लंबा चला और ओस भी थी, और आपको उन्हें श्रेय देना होगा, वे हमला करते रहे, हम अपनी कोशिश कर रहे हैं सबसे अच्छा।”

Advertisement