ग्रीम स्मिथ को नियुक्त किया गया दक्षिण अफ्रीका के नए टी-20 लीग का कमिश्नर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्रीम स्मिथ को नियुक्त किया गया दक्षिण अफ्रीका के नए टी-20 लीग का कमिश्नर

दक्षिण अफ्रीका के आगामी टी-20 लीग के लिए MI और CSK ने सबसे बड़ी वित्तीय बोली लगाई।

Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)
Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज, ग्रीम स्मिथ, आगामी टी-20 लीग में सभी पहलुओं (क्रिकेटिंग और गैर-क्रिकेटिंग दोनों) की देख रेख करेंगे। उम्मीद है कि उनकी देखरेख में आगामी टी-20 लीग एक ब्रांड बनेगा जो भविष्य में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की ताकत को प्रदर्शित करेगा।

एक खिलाड़ी, कप्तान, कमेंटेटर, राजदूत, सलाहकार और हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक के रूप में काम करने के बाद स्मिथ को अब एक और नई भूमिका सौंपी गई है। खेल के प्रति जो ग्रीम स्मिथ की समझ है से इस लीग को आने वाले समय में निश्चित रूप से काफी फायदा होगा।

ग्रीम स्मिथ को को बनाया गया है इस लीग का कमिश्नर

 

अपने कप्तानी वाले गुणों और स्पष्ट सोच के लिए पहचाने जाने वाले स्मिथ लीग का नेतृत्व करेंगे, जो सीएसए के बाहर सुपरस्पोर्ट के प्रमुख शेयरधारकों में से एक है। इस दौरान सबसे पहले स्मिथ का काम होगा कि वो इस लीग के लिए एक ब्रांड विकसित करें। इसके साथ ही उनको दक्षिण अफ्रीका में होने वाले क्रिकेट उत्सव के लिए भाग लेने वाली फ्रेंचाइजी की पुष्टि करना होगा, जिसका उद्घाटन कार्यक्रम जनवरी और फरवरी 2023 में होने वाला है।

इस बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी बयान में स्मिथ ने कहा कि, “क्रिकेट के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और पूर्व सलामी बल्लेबाज, ग्रीम स्मिथ, सभी पहलुओं (क्रिकेटिंग और गैर-क्रिकेटिंग दोनों) की देखरेख करने के लिए इस नई टी-20 लीग का नेतृत्व करेंगे। उम्मीद है कि उनकी देखरेख में यह टी-20 लीग आने वाले समय में बड़ी लीग बनने में सफल होगी।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका की नई टी-20 लीग की छह फ्रेंचाइजीयों को कथित तौर पर आईपीएल (IPL) टीमों ने खरीद लिया है। फिलहाल इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। संभव है कि इस हफ्ते क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस बारे में जानकारी साझा करे। खबरों के मुताबिक पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कैपटाउन टीम को खरीदा है। वहीं चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को जोहानिसबर्ग फ्रेंचाइजी हाथ लगी है।

close whatsapp