क्रिकेट के 6 सबसे विवादित नियमों पर डालिए एक नजर

इन नियमों को देखकर कई बार फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट हो चुके हैं हैरान।

Advertisement

5. चकिंग नियम (अवैध तरीके से गेंदबाजी)

Muttiah Muralitharan of Sri Lanka. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

क्रिकेट में अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए नियम बनाया गया है, लेकिन 1990 में क्रिकेट के मैदान पर काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जिसके बाद इस नियम को आईसीसी की किताब में जोड़ दिया गया था। 1990 से पहले गेंदबाजी करने के दौरान हाथ के झुकाव को देखने के लिए पर्याप्त तकनीक उपलब्ध थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच में कुछ ऐसा हुआ कि आईसीसी को इस नियम के बारे में फिर से गहन अध्ययन करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन को 1995 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था क्योंकि अंपायर को लगा कि वो चकिंग कर रहे हैं यानी अवैध एक्शन से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद लैब में जाकर उनका टेस्ट किया गया तो वो उसमें पास हो गए। कुछ साल बाद जब फिर मुरलीधरन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए तो उन्हें फिर से टेस्ट मैच से चकिंग की वजह से बाहर कर दिया गया। जब एडिलेड टेस्ट मैच में ये दृश्य हुआ तो श्रीलंकाई कप्तान अर्जुना राणातुंगा ने गुस्से में टीम को मैच से बाहर बुला लिया।

आईसीसी के मौजूदा नियम के मुताबिक, किसी भी गेंदबाज का गेंदबाजी करते वक्त हाथ 15° से अधिक नहीं मुड़ना चाहिए। अगर किसी भी गेंदबाज पर उनके एक्शन को लेकर शक किया जाता है तो उन्हें लैब में ले जाकर उनकी जांच की जाती है।

Previous
Page 2 / 6
Next

Advertisement