एशिया कप 2022: ग्रुप-बी में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

श्रीलंकाई टीम का एशिया कप इतिहास में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी जिसमें इस अहम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रुप-बी की श्रीलंका और अफगानिस्तान टीम के बीच में दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। बतां दे एशिया कप के इस संस्करण की मेजबानी श्रीलंका को ही करनी थी, लेकिन वहां पर राजनीतिक और आर्थिक हालात को देखते हुए उसे यूएई में आयोजित कराने का फैसला लिया गया।

Advertisement
Advertisement

इस बार के एशिया कप में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें श्रीलंंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को जहां ग्रुप-बी में जगह दी गई है। वहीं भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। इससे पिछला एशिया कप फॉर्मेट 50 ओवर का खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

जबकि अभी तक के हुए सभी संस्करण को लेकर बात की जाए तो उसमें श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 5 बार एशिया कप को अपने नाम किया है। वहीं अफगानिस्तान की टीम तीसरी बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। इससे पहले के 2 संस्करण में टीम ने चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म किया था। वहीं आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों ही टीम अपनी-अपनी जगह काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं।

मैच जानकारी:

एशिया कप, ग्रुप-बी, पहला मैच – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

दिन और समय – 27 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए पिछले 5 टी-20 मैचों में गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी ताकि उसे कम लक्ष्य का पीछा करना पड़े।

संभावित अंतिम एकादश:

पथुम निशांका (विकेटकीपर), दनुष्का गुनाथिल्का, भानुका राजपक्षा, चरिथ असलंका, धनंजया डि सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, असिता फर्नांडो, जेफरी वांडरसे।

अफगानिस्तान

नजिबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घनी, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, करीम जनत।

संभावित Dream11 टीम:

रहमनुल्लाह गुरबाज, भानुका राजपक्षे, नजिबुल्लाह जादरान, चरिथ असलंका, पथुम निशांका (कप्तान), मोहम्मद नबी, धनंजया डि सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा (उप-कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, महेश तीक्ष्णा।

Advertisement