श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, बीच टेस्ट मैच में पथुम निसंका हुए कोरोना पॉजिटिव

श्रृंखला शुरू होने के बाद से निसंका छठे खिलाड़ी हैं जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

Advertisement

Pathum Nissanka. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका बीच मैच के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रृंखला शुरू होने के बाद से, श्रीलंका टीम के पांच खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित हो चुके थे और निसंका छठे खिलाड़ी हैं। पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था वहीं इस टेस्ट मैच में उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Advertisement

निसंका की जगह टीम में एक बार फिर से ओशादा फर्नांडो को शामिल किया गया है। इससे पहले टीम के अनुभवी ऑलराउंडर, एंजेलो मैथ्यूज कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिस वजह से वो पहले टेस्ट के बीच में ही बाहर हो गए थे। तब भी, फर्नांडो को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया था। इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक बयान साझा किया है।

श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर पथुम निसंका को लेकर दी जानकारी

श्रीलंका बोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “पथुम निसंका कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कल सुबह एंटीगन टेस्ट के दौरान उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने अपने अस्वस्थ होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। इसके बाद उनका पीसीआर टेस्ट भी हुआ जिसमें कोविड की पुष्टि हुई। निसंका को तुरंत अलग होटल में आइसोलेट कर दिया गया है जहां वो कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर ओशादा फर्नांडो को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

निसंका और मैथ्यूज से पहले, प्रवीण जयविक्रमा, धनंजया डी सिल्वा, असिथा फर्नांडो और जैफ्री वेंडरसे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जहां श्रीलंका की टीम में एक के बाद एक छह कोरोना के मामले मिले वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस दौरे के दौरान एक भी मामला सामने नहीं आया है।

इस बीच, इस दौरे पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T20I, पांच ODI और दो टेस्ट शामिल खेले जाने थे। जहां मेहमान टीम T20I श्रृंखला को 2-1 से जीतने में सफल रही, वहीं मेजबान टीम ने वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। मेजबान टीम जहां शुरुआती टेस्ट हार गई, वहीं दूसरे और अंतिम मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी की।

Advertisement