प्रवीण जयविक्रमा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद श्रीलंका के अहम खिलाड़ी ने COVID-19 को दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रवीण जयविक्रमा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद श्रीलंका के अहम खिलाड़ी ने COVID-19 को दी मात

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए तीन नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

Praveen Jayawickrama. (Photo Source: Twitter)
Praveen Jayawickrama. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका के बाएं-हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों दस विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 8 जुलाई को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

इस बीच, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अंतिम टेस्ट के लिए अपने स्पिन विभाग को और मजबूती प्रदान करने के लिए उभरते क्रिकेटरों महेश थीक्षाना और दुनिथ वेलालेज को टेस्ट टीम में शामिल किया हैं। अब यह देखना बाकी है कि दोनों में से किसे 8 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जाता है।

प्रवीण जयविक्रमा दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

प्रवीण जयविक्रमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के रिजर्व स्पिनर थे। वह सीनियर क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज के बाद घातक COVID-19 वायरस का शिकार होने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी है।

SLC ने आधिकारिक बयान में कहा: “प्रवीण जयविक्रमा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने 4 जुलाई को अस्वस्थ होने की सूचना दी थी, जिसके बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया और परिणाम सकारात्मक पाया गया। जयविक्रमा को तुरंत टीम के बाकी सदस्यों से अलग कर दिया गया और अब वह 5 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। जयविक्रमा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम के बाकी सदस्यों का भी रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, और सभी के टेस्ट नेगेटिव आए है।”

इस बीच, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने महेश दीक्षाना, लक्ष्या मनसिंघे और दुनिथ वेलालेज को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि की है। वे सभी 4 जुलाई को श्रीलंका टीम में शामिल हो गए है, जबकि पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद लसिथ एम्बुलडेनिया को टीम से बाहर कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर, श्रीलंका के लिए अच्छी खबर ये है कि एंजेलो मैथ्यूज कोरोना से उबर गए हैं, और आगामी अंतिम टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे, जिसकी जानकारी SLC ने ट्विटर पर दी।

close whatsapp