एशिया कप 2022: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच में खेले जाने वाले ग्रुप-बी के मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों टीम में से जो भी यह मुकाबला अपने नाम करेगी वह सुपर-4 में जगह बना लेगी।

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

एशिया कप 2022 में ग्रुप-बी में खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में होगा जो एक तरह से नॉकआउट मैच साबित होने वाला है। इस मैच में जिस भी टीम को जीत हासिल होगी वह सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। बता दें दोनों ही टीमों को अपने पहले ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसमें टीम के बल्लेबाजों की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। श्रीलंका की टीम 105 रन बनाकर सिमट गई वहीं अफगानिस्तान ने लक्ष्य को काफी आसानी से सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मुकाबला बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए भी एशिया कप 2022 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं कही जा सकती है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक समय तक उन्होंने मैच में अपनी पकड़ को मजबूत जरूर किया हुआ था लेकिन नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान की शानदार पारियों के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मैच जानकारी:

एशिया कप 2022, ग्रुप-बी – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय – 1 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंद और बल्ले के बीच में बराबरी का संघर्ष देखने को मिलेगा। लेकिन टॉस जीतने के बाद टीम पहले गेंदबाजी करना ही यहां पर पसंद करती हैं।

संभावित अंतिम एकादश:

श्रीलंका

पथुम निशांका, दनुष्का गुनाथिलका, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मधुशनाका, मथीशा पथिराना।

बांग्लादेश

आफिफ हुसैन, मोस्देक हुसैन, नईम शेख, शाकिब अल हसन (कप्तान), महेदी हसन, महमूदुल्लाह, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।

संभावित Dream11 टीम:

कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, भानुका राजपक्षे (कप्तान), आफिफ हुसैन, दसुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा (उप-कप्तान), शाकिब अल हसन, महेदी हसन, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मोहम्मद सैफुद्दीन।

Advertisement