श्रीलंका बनाम भारत के बीच दूसरे वनडे मैच की संभावित ड्रीम 11 टीम

इशान किशन से टीम को दूसरे मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद है।

Advertisement

Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और भारत की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं पहले वनडे में श्रीलंका टीम को भारत के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम ने भारत को 262 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 36.4 ओवरों में हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Advertisement
Advertisement

पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया था। वहीं इसके बाद नंबर 3 पर खेलने वाले इशान किशन ने अपने पहले वनडे में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसकी चर्चा सभी तरफ देखने को मिल सकती है। अब टीम की नजर दूसरे वनडे में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर है।

मैच जानकारी

श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा वनडे

स्थान – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

दिन और समय – 20 जुलाई, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

लाइव प्रसारण – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

पहले वनडे मैच में पिच का बर्ताव देखने के बाद यह साफ तौर पर कहा जा सकता है, कि यदि इस पर गेंदबाजों को विकेट हासिल करना है, तो उन्हें अपनी गति में बदलाव करना होगा। पहले बल्लेबाजी करना यहां पर लाभदायक हो सकता लेकिन टीम को 300 से अधिक का स्कोर बनाना होगा।

संभावित अंतिम एकादश

श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम को लेकर बात की जाए तो अपने करियर में पहली बार कप्तान के तौर पर खेल रहे दशुन शनाका काफी दबाव में दिखे। भारतीय बल्लेबाजों के आक्रमण को रोकने में वह नाकाम रहे जिसके चलते टीम काफी पहले ही इस मैच को गंवा चुकी थी। हालांकि दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका टीम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है।

अविष्का फर्नेंडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजया डी सिल्वा, चरिथा असालंका, दशुन शनाका (कप्तान), वाणिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, इशुरू उडाना, दुश्मांता चमीरा, लक्षण संदाकन।

भारत

शिखर धवन की कप्तानी में खेलने उतरी युवा भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे सभी काफी प्रभावित दिखे। गेंदबाजी में कुलदीप और चहल की जोड़ी जहां एकबार फिर से मैदान में दिखी वहीं बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ी इशान किशन और पृथ्वी शॉ ने सभी को प्रभावित किया। दूसरे वनडे में भारतीय टीम अपनी एकादश में बिना किसी बदलाव के साथ उतरना चाहेगी।

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वि शॉ, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

इशान किशन, शिखर धवन (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, दशुन शनाका, अविष्का फर्नेंडो, पृथ्वी शॉ (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वाणिंदु हसारंगा, दीपक चाहर, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव।

Advertisement