श्रीलंका बनाम भारत के बीच दूसरे टी-20 मैच में यह रह सकती है संभावित ड्रीम 11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका बनाम भारत के बीच दूसरे टी-20 मैच में यह रह सकती है संभावित ड्रीम 11 टीम

इस मैच में चरिथ असलंका खेलने पर संदेह बना हुआ है।

Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और उसे 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब मेजबान टीम के पास दूसरे मैच में सीरीज को बराबर करने का आखिरी मौका होगा और यदि वह इसमें कामयाब नहीं होती है तो उसे वनडे के बाद टी-20 सीरीज से भी हाथ धोना पड़ेगा।

वहीं, भारतीय टीम पहले मैच में खेल के तीनों विभागों में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आई। टीम ने बल्लेबाजी में जहां 164 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में मेजबान टीम को सिर्फ 126 के स्कोर पर समेट दिया था। वनडे में शानदार फॉर्म दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव ने पहले टी-20 मैच में भी 50 रनों की पारी खेली जबकि भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए।

मैच जानकारी

श्रीलंका बनाम भारत, दूसरा टी-20 मैच

स्थान – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

समय और दिन – 27 जुलाई, रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

पहले टी-20 मैच में पिच का बर्ताव देखने के बाद यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी का चयन करना चाहिए। कोलंबो की पिच पर 160 से अधिक के स्कोर का पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है। पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला था।

संभावित अंतिम एकादश

श्रीलंका

मेजबान टीम के लिए दूसरे टी-20 मैच से पहले काफी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चरिथ असलंका के इस मैच में खेलने पर संदेह बना हुआ है। श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका के लिए इस मैच में टीम का चयन करना आसान काम नहीं होने वाला है।

संभावित टीम: अविष्का फर्नेंडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, धनंजया लक्षण, असेन बंडारा, दशुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, इशुरू उडाना, दुश्मांता चामीरा, अकीला धनंजया।

भारत

पृथ्वी शॉ के लिए उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भले ही शानदार तरीके से ना हुई हो लेकिन दूसरे टी-20 मैच में वह अपने बल्ले का दम दिखाने के लिए बेताब होंगे। वहीं, गेंदबाजी में एक बार फिर सभी की नजरें भुवनेश्वर कुमार पर होंगी जिन्होंने पहले टी-20 मैच में 4 विकेट हासिल किए थे।

संभावित टीम: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल।

संभावित ड्रीम इलेवन टीम:

इशान किशन (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), अविष्का फर्नेंडो, धनंजया डी सिल्वा, हार्दिक पांड्या, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दुश्मांता चामीरा।

close whatsapp