न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दिमुथ करूणारत्ने ने कप्तानी पद से दिया इस्तीफा
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक इनिंग और 58 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अद्यतन - Mar 25, 2023 5:46 pm

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई जिसे कीवी ने अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने एक इनिंग और 58 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। आपको बता दें सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी फाइनलिस्ट बनने के लिए भारतीय टीम के साथ रेस में थी।
लेकिन पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से 2 विकेट से हार के बाद श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई और फिर भारत फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी बार कप्तानी करेंगे करूणारत्ने
श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दिमुथ करूणारत्ने ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन श्रीलंकाई टीम दूसरी इनिंग में 358 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद दिमुथ करूणारत्ने ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।
टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बात करते हुए दिमुथ करूणारत्ने ने Newswire पर कहा कि, ‘मैंने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि नए WTC चक्र के लिए नया कप्तान नियुक्त करना अच्छा है। इसलिए मैं आयरलैंड सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हूं। मेरे फैसले के बारे में चयनकर्ता क्या सोचते हैं यह मैं जानना चाहता हूं। मुझे लगता है कि एक नए कप्तान को नए टेस्ट WTC चक्र से शुरूआत करने की जरूरत है।’
श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अप्रैल से खेली जाएगी। दिमुथ करुणारत्ने को साल 2019 में श्रीलंका का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। करूणारत्ने ने साल 2019-2023 के बीच 26 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिसमें श्रीलंका को 10 मुकाबलों में जीत मिली है। हालांकि दिमुथ करूणारत्ने के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।