NZ vs SL: CSK के गेंदबाज ने न्यूजीलैंड में किया कमाल, सुपर ओवर में अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत

चरिथ असलंका ने दो गेंदो में 10 रनों की पारी खेल श्रीलंका को सुपर ओवर जीतवाया।

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। टेस्ट और वनडे सीरीज में तो टीम को करारी हार झेलनी पड़ी, लेकिन टी-20 सीरीज में टीम ने धमाकेदार शुरूआत की है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेला गया।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 196 रन लगाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने भी अंत में 196 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच हुए सुपर ओवर में श्रीलंका ने जीत हासिल की।

कीवी गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पारी की पहली गेंद पर पाथुम निशंका एडम मिल्ने के हाथों आउट हो गए। लेकिन फिर उसके बाद कुसल मेंडिस और कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी की।

कुसल परेरा ने 45 गेंदो में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चरिथ असलंका ने 41 गेंदो में 2 चौके और 6 छक्को की मदद से 67 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसके बदौलत श्रीलंका 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पाई।

सुपर ओवर में श्रीलंका ने दर्ज की जीत

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी ज्यादा खराब शुरूआत की। ओपनर चाड बोवेस (2 रन) और टिम सेफर्ट शून्य पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान टॉम लेथम और डेरिल मिचेल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। टॉम लेथम ने (27 रन) और डेरिल मिचेल ने 44 गेंदो में 66 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा मार्क चैपमैन (33 रन) और रचिन रवींद्र ने (26 रन) उपयोगी पारियां खेली। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी एक गेंद पर 7 रन की जरूरत थी। ईश सोढ़ी आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को सुपर ओवर की ओर लेकर गए।

श्रीलंकाई और आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षणा के आगे कीवी बल्लेबाज सुपर ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 8 रन बना पाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तीन गेंदो में ही जीत दर्ज कर ली। चरिथ असलंका ने 2 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/visheshtaaa_j15/status/1642399163865513985?s=20

Advertisement