SL vs PAK 1st Test Day-4: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने बनाई मजबूत पकड़, जीत के लिए सिर्फ 83 रनों की जरूरत

श्रीलंका की दूसरा पारी 279 रनों पर सिमटी

Advertisement

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test (Image Credit- Twitter)

SL vs PAK 1st Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज 19 जुलाई को चौथा दिन समाप्त हुआ। तो वहीं चौथे दिन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, और उसे जीतने के लिए खेल के पांचवे दिन सिर्फ 83 रनों की जरूरत है। क्रीज पर इस समय बाबर आजम और इमाम उल हक बल्लेबाजी कर रहे हैं, और पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 15 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, चौथे दिन का हाल:

बता दें कि मैच में आज खेल के चौथे दिन दूसरी पारी में श्रीलंका ने 14 रनों से आगे खेलना शुरू किया और बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की दूसरी पारी को पाकिस्तान ने 279 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में निशान मुधष्का 52 और पहली पारी के शतकवीर धनंजय डिसिल्वा ने 82 रन बनाए, तो रमेश मेंडिस ने भी 42 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर गेंदबाजी में अबरार अहमद व नौमान अली को 3-3 विकेट मिले, तो आगा सलमान व शाहीन अफरीदी को 2-2- विकेट मिले।

दूसरी तरफ पाकिस्तान को जीत के लिए दूसरी पारी में 131 रनों का टारगेट मिला और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 15 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय इमाम उल हक 25* और कप्तान बाबर आजम 6* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब्दुल्ला शफीक 8, शान मसूद 7 और नौमान अली बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट चुके हैं।

श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में दो विकेट अभी तक प्रभात जयसूर्या को मिले हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि खेल के पांचवे दिन कितनी देर में पाकिस्तान इस टारगेट को हासिल कर मैच को अपने नाम कर पाएगी?

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन समाप्त होने के बाद फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/IamShahzad32/status/1681651379386093568?s=20

Advertisement