SL vs PAK, 2nd Test: बारिश ने सारा खेल किया खराब, मात्र 10 ओवरों के बाद समाप्त हुआ दूसरा दिन

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच कै दूसरे दिन के खेल के बाद 12 रनों की बढ़त बना ली है।

Advertisement

PAK vs SL (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई से शुरू हो चुका है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अबरार अहमद और नसीम शाह की शानदार गेंदबाजी के चलते 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने पहले दिन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। लेकिन आज तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते मात्र 10 ओवरों के बाद ही खत्म हो गया। पाकिस्तान ने दूसरे दिन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं, और 12 रनों की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

मजबूत स्थिति में हैं पाकिस्तान

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम का दबदबा कायम नजर आ रहा है। नसीम शाह ने पहली पारी में 3 विकेट और अबरार अहमद ने 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं शाहीन अफरीदी के नाम एक विकेट शामिल रहा। इन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका 166 रनों पर ऑलआउट हो गई।

धनंजय डि सिल्वा ने (57 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं दिनेश चांदीमल ने (34 रन) और रमेश मेंडिस ने (27 रन) की पारी खेल अहम योगदान दिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अब्दुला शफीक ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। पहले दिन वह (74 रन) पर नाबाद थे। वहीं शान मसूद ने (51 रन) की शानदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़े- मेजबान होने के नाते देखना होगा कि भारत सभी की उम्मीदों…’- वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लेकर बोले कपिल देव 

दूसरे दिन दोनों ही टीमें शानदार खेल दिखाना चाहती थी, लेकिन बारिश ने आज के खेल में बाधा डालने का काम किया। दूसरे दिन के खेल के बाद अब्दुला शफीक (87 रन) और बाबर आजम (28 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। इस वक्त पाकिस्तान के हाथ में 8 विकेट है।

टीम तीसरे दिन भी अटैकिंग बल्लेबाजी जारी रखना चाहेगी। तीसरे दिन का खेल सुबह 9ः45 रोजाना तय समय से जल्दी शुरू होगा। फैंस और खिलाड़ियों को यही उम्मीद होगी कि बिना किसी बाधा के तीसरा दिन अच्छी तरह से खेला जा सकें।

यहां देखें दूसरे दिन के खेल के बाद फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/hamxashahbax21/status/1683757777473376256?s=20

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1683721925992890368?s=20

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1683731179751583746?s=20

 

Advertisement