श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला जाएगा।

Babar Azam Century ( Photo Source; Twitter)
Babar Azam Century ( Photo Source; Twitter)

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में 16 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज देखने को मिलेगा। जिसका पहला मुकाबला गॉल के मैदान पर खेला जाएगा। मेजबान श्रीलंकाई टीम का आत्मविश्वास इस समय काफी बढ़ा हुआ होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली दूसरे टेस्ट में पारी की जीत ने अहम भूमिका निभाई। अब श्रीलंकाई टीम की नजर पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में जीत के साथ के शुरुआत करने पर होगी जिसमें एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजों का दम साफतौर पर देखने को मिलेगा।

हालांकि पाकिस्तान के बल्लेबाज भी स्पिन के खिलाफ काफी शानदार माने जाते हैं, ऐसे में श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों के लिए उनका विकेट हासिल करना आसान काम नहीं होने वाला है। पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम इस टेस्ट सीरीज में बल्ले से अपनी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जिसमें उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

मैच जानकारी:

पहला टेस्ट – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

स्थान – गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गॉल

दिन और समय – 16 जुलाई से 20 जुलाई तक, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

गॉल के मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों का दम साफतौर पर देखने को मिलेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी ताकि चौथी पारी में बल्लेबाजी से बचा जा सके।

संभावित अंतिम एकादश:

श्रीलंका

मेजबान श्रीलंका की पहले टेस्ट मैच को लेकर संभावित अंतिम एकादश पर बात की जाए तो प्रभात जयसूर्या की जगह उसमें पूरी तरह से पक्की मानी जा सकती है। वहीं महेश तीक्ष्णा और रमेश मेंडिस के अलावा कसुन रंजीता भी श्रीलंका टीम की एकादश में दिख सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में एक बार फिर से सभी की नजरें दिनेश चांदीमल पर रहने वाली हैं।

संभावित एकादश – पथुम निशांका, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, प्रभात जयसूर्या, कसुन रजीथा, ओसेदा फर्नांडो।

पाकिस्तान

पाकिस्तान की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें इमाम उल हक और शान मसूद जहां ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं मध्यक्रम में अजहर अली, बाबर आजम, फवाद आलम के अलावा मोहम्मद रिजवान दिख सकते हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी के लिए यासिर शाह और नौमान अली पर सभी की नजरें रहेंगी।

संभावित एकादश – इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, यासिर शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, नौमान अली।

संभावित Dream11 टीम:

मोहम्मद रिजवान, दिनेश चांदिमल (कप्तान), इमाम उल हक, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम (उप-कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, फहीम अशरफ, धनंजया डी सिल्वा, यासिर शाह, शाहीन अफरीदी, प्रभात जयसूर्या।

close whatsapp