श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है।

Advertisement

Abdullah Shafique and Mohammad Rizwan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तानी टीम ने काफी ऐतिहासिक तरीके से जीतते हुए इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। वहीं अब दोनों ही टीमों के बीच 24 जुलाई से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गॉल के मैदान में ही खेला जाएगा। जिसको लेकर पाकिस्तानी टीम की कोशिश होगी कि वह इस टेस्ट मैच को भी जीतने के साथ सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब हो सके और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी अपनी स्थिति को मजबूत कर सके।

Advertisement
Advertisement

दूसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसके लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का पहले ही ऐलान कर दिया है, जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे। इसके अलावा मेजबान टीम श्रीलंका महेश तीक्ष्णा के बिना खेलने उतरेगी।

मैच जानकारी:

दूसरा टेस्ट – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

स्थान – गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गाले

दिन और समय – 24 जुलाई से 28 जुलाई तक भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

गाले के ही मैदान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

श्रीलंका

मेजबान टीम श्रीलंका की संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें पथुम निशांका और उसके अलावा लक्षित मानासिंघे को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा प्रभात जयसूर्या के प्रदर्शन पर एक बार फिर से सभी की नजरें रहने वाली हैं।

संभावित एकादश – पथुम निशांका, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, दिनेश चांदिमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, लक्षित मानासिंघे, प्रशात जयसूर्या, कसुन रंजीता।

पाकिस्तान

दूसरे टेस्ट को लेकर पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया है, जिसमें उन्होंने नौमान अली को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

एकादश – अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, यासिर शाह, हसन अली, नौमान अली, नसीम शाह।

संभावित Dream11 टीम:

कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल (उप-कप्तान), इमाम उल हक, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद नवाज, धनंजया डी सिल्वा, यासिर शाह, हसन अली, प्रभात जयसूर्या।

Advertisement