दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका के लिए आई राहत भरी खबर, पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी हुए बाहर
दूसरे टेस्ट मैच के लिए शाहीन अफरीदी की जगह फहीम अशरफ को किया जा सकता है टीम में शामिल।
अद्यतन - जुलाई 22, 2022 12:02 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की है कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन घुटने में चोट लगी थी। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने मैदान छोड़ दिया, लेकिन उस समय सभी को यही लगा कि उन्हें मामूली चोट आई है।
लेकिन ताजा जानकारी मुताबिक शाहीन अब दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाने से जाहिर तौर पर शाहीन अफरीदी काफी दुखी होंगे, क्योंकि वो इस मैच में खेलकर 100 टेस्ट विकेट हासिल कर सकते थे। शाहीन अफरीदी टेस्ट क्रिकेट में अब तक 98 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
22 साल के इस तेज गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 14.1 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे और मेजबान टीम को पहली पारी में सिर्फ 222 रन पर ऑलआउट किया था, लेकिन चौथे दिन दाहिने घुटने में लगी चोट के बाद वह सिर्फ सात ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। उन्हें अपने घुटने में आइसपैक लपेटे हुए देखा गया था और कथित तौर पर बाद में उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था।
टीम के साथ श्रीलंका में ही रहेंगे शाहीन अफरीदी
पीसीबी ने पुष्टि की है कि फिलहाल श्रीलंका में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। शाहीन अफरीदी को लेकर जारी किए बयान में PCB ने कहा, “वह श्रीलंका में टेस्ट टीम के साथ रहेंगे, जहां उनका प्रारंभिक रिहैब टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ की देखरेख में जारी रहेगा।”
जाहिर तौर पर अफरीदी की चोट टीम के लिए बड़ा झटक होगा, लेकिन उनके पास 24 जुलाई से गॉल में शुरू होने वाले अगले मैच के लिए बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में फहीम अशरफ और हारिस रउफ उपलब्ध हैं। इस बीच उम्मीद यही की जा रही है कि, अफरीदी की जगह फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया जाएगा। अशरफ ने 14 टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं और 31.8 की औसत से 636 रन भी बनाए हैं।