SL vs PAK: यासिर शाह की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ ने उड़ाए सबके होश, देखें वीडियो

पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन यासिर शाह ने कुसल मेंडिस को वैसे ही आउट किया जैसे 1993 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने इंग्लिश बल्लेबाज माइक गेटिंग को आउट किया था।

Advertisement

Yasir Shah’s unplayable delivery to dismiss Kusal Mendis. (Photo Source: Twitter)

16 जुलाई से शुरू हुए श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 222 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में बाबर आजम के शतक (119 रन) की बदौलत सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 329 रन बना चुका है और अभी तक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 333 रन की लीड बना ली है।

Advertisement
Advertisement

दिनेश चंडीमल 86 रन बनाकर नाबाद टिके हुए जबकि उनका साथ प्रभात जयसूर्या दे रहे हैं जिन्होंने अभी तक 4* रन बना लिए हैं। मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया।

यासिर शाह वैसे तो पाकिस्तान की टेस्ट टीम में लगातार खेलते हुए नहीं दिखे हैं लेकिन मैनेजमेंट ने उनको जितने भी मौके दिए हैं उसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मात्र 17 टेस्ट मुकाबलों में 100 विकेट हासिल किए थे। यासिर शाह के अभी तक के नंबरों की बात की जाए तो उन्होंने 47 टेस्ट मुकाबलों में 240 विकेट लिए हैं।

यासिर शाह ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’

पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन यासिर शाह ने कुसल मेंडिस को वैसे ही आउट किया जैसे 1993 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने इंग्लिश बल्लेबाज माइक गेटिंग को आउट किया था। इस गेंद को तब ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ का नाम दिया गया था।

कुसल मेंडिस 76 रन बनाकर श्रीलंका को बड़ी लीड की ओर ले जा रहे थे। सभी को उम्मीद थी कि मेंडिस इस पारी में शतक जरूर जड़ेंगे लेकिन यासिर शाह की बेहतरीन गेंद ने उन्हें चारों खाने चित कर दिया। इस गेंद को श्रीलंकाई बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यासिर शाह ने 29 ओवर फेंकें हैं और 122 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं।

चौथे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि पिच में गेंद काफी घूम रही है और स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां काफी मदद मिलने वाली है।

देखें वीडियो:

Advertisement