लसिथ मलिंगा को मिला अल्टीमेटम आईपीएल छोड़कर खेले घरेलू क्रिकेट

Advertisement

Lasith Malinga with the new head coach Chandika Hathurusingha. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड इस समय अपने तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा से बेहद खफा है क्योंकिं उन्हें ऐसा लगता है कि मलिंगा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ एक मेंटर के रूप में जुड़कर अपने समय को खराब कर रहे है. श्रीलंकन बोर्ड ने 34 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ को अपनी तरफ से एक चेतावनी दे दी है यदि वह घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे आकर तब ही उन्हें राष्ट्रिय टीम में जगह दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement

मलिंगा ने श्रीलंका टीम के लिए आखिरी बार अगस्त में खेला था जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गयीं थी. ये सीरिज टीम श्रीलंका टीम के लिए बेहद खराब बीती थी. इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को रिटेन नहीं किया था जिसके बाद  उन्हें मुंबई की टीम ने मेंटर की भूमिका दे दी.

कुछ समय पहले ही लसिथ मलिंगा को श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए शामिल किया था और इस टीम का ऐलान आज होगा जिसके पहले ही लसिथ मलिंगा ने एक वीडियों संदेश जरी करके इस बात को कह दिया कि वह आईपीएल के दौरान घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे और इससे साफ पता चलता है कि वह अपने मेंटर का रोल काफी ज़िम्मेदारी के साथ ले रहे है.

नेशनल टीम से हो सकते है बाहर

लसिथ मलिंगा को श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड के दोनों प्रेसिडेंट और सीईओ ने लसिथ मलिंगा को उनके इस निर्णय के लिए चेतावनी अपनी तरफ जारी कर दी है. मलिंगा जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरिज के लिए श्रीलंकन टीम में वापसी करना चाहते है उनके लिए घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने से नुकसान हो सकता है क्योंकिं चयनकर्ता पर शायद विचार नहीं करे.

थिलंगा सुमथिपाला श्रीलंकन बोर्ड के प्रेसिडेंट ने इस बारे में स्पोर्ट्सस्टार से कहा कि “चयनकर्ताओं को इस मामले में फैसला लेना होगा यदि लसिथ मलिंगा घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते है. मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें अभी हम टी-20 क्रिकेट में खिला सकते है. यदि वे आईपीएल में मैच खेल रहे होते तो हमें इससे कोई भी समस्या नहीं होती लेकिन इस समय वह खेलने के जगह दूसरे किरदार में है आईपीएल के इस सीजन में.”

Advertisement