अचानक श्रीलंका बोर्ड क्यों कर रहा है राहुल द्रविड़ की तारीफ?

दौरे पर भारत के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे थे राहुल द्रविड़।

Advertisement

India A coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

कुछ समय पहले ही इंडिया-श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खत्म हुई है, जिसके बाद वहां के खिलाड़ियों के साथ-साथ बोर्ड को भी फायदा हुआ है। जिसे लेकर अब लंका क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के उस दौरे पर कोच रहे राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका बोर्ड ने राहुल द्रविड़ के लिए क्या कहा?

श्रीलंका दौरे के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना की चपेट में आ गए थे, वहीं उनके संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया था। जिसकी के बाद टी-20 सीरीज का पूरा होना मुश्किल लग रहा था, लेकिन टीम इंडिया नई खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी।

*श्रीलंका बोर्ड के सचिव मोहन डी सिल्वा ने की राहुल द्रविड़ तारीफ।
*मोहन डी सिल्वा ने कहा कोरोना मामले के बाद वापस लौट सकती थी टीम इंडिया।
*लेकिन राहुल द्रविड़ ने ऐसा नहीं होने दिया और सभी चीजों का समझा।
*कोरोना मामले के बाद भी श्रीलंका के साथ सीरीज पूरा करने का श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है- मोहन।

सीरीज से हुआ था श्रीलंका बोर्ड को मोटा मुनाफा

काफी परेशानियों का सामना कर रहे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा फायदेमंद रही थी और बोर्ड ने टी-20 और वनडे सीरीज से काफी ज्यादा मुनाफा कमाया था।

*टी-20 और वनडे सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को हुआ था 14.5 मिलियन डॉलर का फायदा।
*टी-20 सीरीज जीतने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को इनाम देने की थी घोषणा।
*साथ ही दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बदौलत कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मिल सकता है IPL में खेलने का मौका।

बुरे दौर से गुजर रहा था बोर्ड

भारत के साथ सीरीज से पहले श्रीलंका बोर्ड काफी परेशाानियों का सामना कर रहा था, सैलेरी से लेकर टीम के खराब प्रदर्शन और खिलाड़ियों के बैन होने से हर जगह बोर्ड को नीचा देखना पड़ रहा था। लेकिन भारत के साथ हुई सीरीज ने सब कुछ बदल दिया।

Advertisement