श्रीलंका की कोचिंग स्टाफ में जुड़ने जा रहे हैं भरत अरुण और जोंटी रोड्स, टीम के प्रदर्शन में देखने को मिल सकता है निखार

16 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट की बैठक के दौरान हुई बातचीत के बाद बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ को और भी मजबूत कर दिया है।

Advertisement

Bharat Arun. (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने के लिए कुछ नए स्टाफ को टीम में शामिल किया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स को श्रीलंका के कोचिंग सेटअप में जोड़ा गया है। इस बीच, श्रीलंका के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटूरी को टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह मिली है।

Advertisement
Advertisement

16 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट की बैठक के दौरान हुई बातचीत के बाद बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ को और भी मजबूत कर दिया है। यह बैठक प्रेसिडेंट Shammi Silva की अध्यक्षता में हुई थी। यही नहीं श्रीलंका क्रिकेट ने और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सिर्फ कोचिंग स्टाफ में ही नहीं बल्कि टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने रिलीज पर कहा कि, ‘लोकल कोच, ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से हम कई शानदार टैलेंटेड खिलाड़ियों को सीनियर टीम में जगह देने की कोशिश कर रहे है। श्रीलंका में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

सीनियर टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए कार्यकारी समिति ने विशेषज्ञ क्षेत्ररक्षण कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स, भारतीय राष्ट्रीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण और श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटूरी को भी नियुक्त करने का फैसला किया है।’

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा

बता दें, श्रीलंका टीम इस समय ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है। पहले मैच को मेजबान श्रीलंका ने अपने नाम किया था और दूसरे को ज़िम्बाब्वे ने जीता। अब देखना यह है कि इस सीरीज को कौनसी टीम अपने नाम करती है।

श्रीलंका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अभी तक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इस समय खेले जा रहे तीसरे टी20 में वो जबरदस्त बल्लेबाजी करने को देखेंगे।

Advertisement