चलिए जी हो जाइए तैयार, जल्द शुरू हो रहा Lanka Premier League का तीसरा सीजन

श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे संस्करण के लिए विदेशी खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 जून से शुरु कर दी है।

Advertisement

Lanka Premier League. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे संस्करण के लिए विदेशी खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 जून से शुरु कर दी है। विदेशी खिलाड़ियों को ‘इंटरनेशनल रूबी’, ‘इंटरनेशनल सफायर’, ‘इंटरनेशनल डायमंड ‘ए’ और ‘बी” और ‘इंटरनेशनल प्लेटिनम’ जैसी कई श्रेणियों के तहत पंजीकृत किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

विदेशी खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण

बता दें, रूबी और सफायर खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने संबंधित राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ या बोर्ड के पंजीकृत क्रिकेटर होना चाहिए या उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए। साथ ही वो एक विश्व स्तरीय क्रिकेटर होने चाहिए।

जबकि बाकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जो ‘LPL 2022 के खिलाडी़ ड्राफ्ट’ में शुमार होना चाहते हैं वो या तो वर्तमान में किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हो या किसी मेजर टी-20 फ्रेंचाइजी आधिकारिक क्रिकेट लीग में, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से या एसोसिएट सदस्य द्वारा मंजूरी दी गई हो।

ये रहा लिंक:

सभी खिलाड़ी 23 जून 2022 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे या उससे पहले दिए गए लिंक https://srilankacricket.Ik/lpl-player-registration का उपयोग करके पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं।

लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 का तीसरा संस्करण 31 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त को समाप्त होगा। सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तमाम युवा खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट के जरिये अपना बेहतरीन प्रदर्शन दुनिया के सामने रखने का मौका होगा। वहीं कई विदेशी खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

इस टूर्नामेंट के मुकाबले आरपीआईसीएस, कोलंबो, हंबनटोटा और सैंड द एमआरआईसीएस में खेले जाएंगे। इस लीग में पिछले दो संस्करणों में तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2020 में खेला गया था जिसमें जाफना स्टेलियंस ने गाले ग्लेडिएटर्स को मात देकर पहला कप जीता था। इसके बाद इसका दूसरा सीजन 2021 में खेला गया था जिसमें एक बार फिर से जाफना किंग्स (जाफना स्टेलियंस) ने गाले ग्लेडिएटर्स को मात देकर दूसरी बार भी कप अपने नाम किया था। अब इस सीजन में देखते हैं कि कौन सी टीम विजयी रथ पर सवार होकर कप अपने नाम करती है।

Advertisement