SM Trends: 19 जनवरी के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

SM Trends: 19 जनवरी के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

इस समय बिग बैश लीग 2024-25 का महत्वपूर्ण मैच मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेनस के बीच में खेला जा रहा है।

SM TRENDS Of 19 Jan
SM TRENDS Of 19 Jan

इस समय बिग बैश लीग 2024-25 का महत्वपूर्ण मैच मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेनस के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76* रनों की विस्फोटक पारी खेली।

अपनी इस पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने होबार्ट हरिकेनस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। ग्लेन मैक्सवेल के अलावा ब्यू वेबस्टर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन का योगदान दिया। होबार्ट हरिकेनस को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 220 रन बनाने होंगे। वहीं अगर मेलबर्न स्टार्स को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

आईसीसी U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के शानदार मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया। इस मैच में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

 

close whatsapp