दमदार वापसी कर फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, अब कैसे सेलेक्टर्स करेंगे उन्हें इग्नोर 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार।

Advertisement

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेदंबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। धारदार गेंदबाजी से उन्होंने अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। उत्तर प्रदेश की टीम ने गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और अंतिम आठ में पहुंचने में कामयाब रही।

Advertisement
Advertisement

एक साल से अधिक समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर ने सीम और स्विंग गेंदबाजी का अच्छा नजारा पेश करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए। गुजरात की ओर से सौरव चौहान (21 गेंद में 32 रन) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए।

जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तो उत्तर प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 22 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए. राणा ने इसके बाद समीर रिज्वी (39 गेंद में 30 रन) के साथ 12.1 ओवर में 81 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। राणा ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। वहीं ध्रुव जुरेल (नाबाद 13) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला की गेंद पर चौका और छक्का जड़कर उत्तर प्रदेश को जीत दिलाई।

भुवनेश्वर कुमार फिर से दिख रहे हैं अपने पुराने रंग में

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट आए हैं और बतौर गेंदबाज एक बार फिर से उनकी गेंदबाजी में वही पुरानी वाली धार देखने के मिल रही है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर के पिछले 10 टी20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी बाकी गेंदबाजों की तुलना में शानदार रहा है।

वहीं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल भी वो टूर्नामेंट के हाइएस्ट विकेट टेकर में से एक हैं, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैचों की 6 पारियों में 9.07 की बेहतरीन औसत और 5.90 के शानदार इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका

Advertisement