स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को उठाना पड़ेगा 20 करोड़ रुपयें से भी अधिक का नुकसान - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को उठाना पड़ेगा 20 करोड़ रुपयें से भी अधिक का नुकसान

Steve Smith of Australia walks out to bat with David Warner. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)
Steve Smith of Australia walks out to bat with David Warner. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

स्टीव स्मिथ जिन्हें कुछ समय पहले तक इस समय का टेस्ट में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में एक माना जाता था उनके करियर में इस समय अचानक से ऐसा मोड़ आ गया है कि पता नहीं उनका क्रिकेट करियर उन्हें किस तरफ ले जाने का काम करे ये उन्हें भी अब नहीं पता है. स्मिथ ने इस समस्या को खुद ही अंजाम दिया जिसमे उनका साथ टीम के उप कप्तान डेविड वार्नर और ओपनिंग बल्लेबाज़ कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने दिया जिसके बाद हर तरफ पूरी टीम की ही आलोचना हो रही है.

स्मिथ ने कबूल लिया

बॉल टेम्परिंग की घटना होने के बाद सभी को ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान का एक बयान का इंतजार था लेकिन जब उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को कबूल कर लिया उसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में तो जैसे तहलका मच गया और इसके बाद हर कहीं पर ऑस्ट्रेलिया टीम की आलोचना शुरू हो गयीं. आईसीसी ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट को सजा दे दी लेकिन अब ऐसी खबरे आ रही है कि आईसीसी डेविड वार्नर को भी सज़ा दे डाकता है और उन्हें 1 मैच का बैन का सामना करना पड़ सकता है.

एक साल का बैन लग सकता है

इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस मामले की पूरी जांच कर रहा है और अपनी तरफ से इस घटना में जो भी लोग शामिल थे उन्हें सजा देने का काम करेगा. इनसाइड रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच डैरेन लेहमेन ने अपना पद छोड़ने के लिए राज़ी हो गयें है तो वहीँ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक साल के बैन का भी सामना करना पड़ सकता है. जिस कारण इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपयें का नुकसान उठाना पड़ेगा.

उठाना पड़ेगा काफी नुकसान

यदि इन दोनों खिलाड़ियों को 1 साल का बैन भी मिलता है तो उन्हें काफी बड़ा नुकसान आर्थिक रूप से उठाना पड़ेगा क्योंकि एक तरफ जहाँ उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से होने वाली कमाई से नुकसान होगा तो वहीँ आईपीएल में भी खेलने से और भी अधिक नुकसान होगा.

close whatsapp