गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दी 14 रनों से मात तो सोशल मीडिया पर सभी ने कुछ इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल ने 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement

Lockie Ferguson. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 10वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए इस मैच को 14 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने 20 ओवरों में 171 रनों का स्कोर खड़ा किया और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 157 रनों के स्कोर पर रोकते हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल शानदार पारी से गुजरात टाइटंस ने खड़ा किया बेहतर स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम को बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकी और टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 2 के स्कोर मैथ्यू वेड के रूप में गंवा दिया। जिसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर के बीच में एक छोटी साझेदारी देखने को मिली। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम को 44 के स्कोर पर दूसरा झटका विजय शंकर के रूप में लगा जो 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहां से गिल और गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली। जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा गिया। हार्दिक 31 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। जिसके दम पर गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 171 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 जबकि खलील अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए।

लॉकी फर्ग्युसन की गति के आगे बेबस दिखे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज

172 के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को इस मैच में बेहद खराब शुरुआत मिली जिसमें टीम को पहला झटका 8 के स्कोर पर टिम सेफर्ट के रूप में लगा वहीं दूसरा विकेट 32 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ के रूप में जबकि तीसरा विकेट 34 के स्कोर पर टीम ने मंदीप सिंह के रूप में गंवा दिया। यहां से ललित यादव और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत के बीच में जरूर साझेदारी देखने को मिली जिससे टीम मैच में वापस आते हुए दिखी।

लेकिन पंत 43 के स्कोर पर आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम की पारी पूरी तरह से बिखरते हुए दिखाई दी। जिसके बाद टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और उसे 14 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन ने 4 जबकि मोहम्मद शमी को 2 विकेट हासिल हुए।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement