‘Smoothman Gill’- लाइव शो में सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को दिया नया निकनेम

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीतने के बाद एक चर्चा में गावस्कर ने गिल को नया नाम दिया है।

Advertisement

Shubman Gill and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैच में मेजबान भारत ने मेहमान न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मैच में नाबाद 40 रनों की पारी खेलने और वनडे सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल को मैच खत्म होने के बाद एक चर्चा में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक नया नाम दिया है।

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के लिए कहा, मैंने आपको एक नया निकनेम दिया है, स्मूथमैन गिल (Smoothman Gill)। मुझे आशा है कि आप बुरा नहीं मानेंगे। तो वहीं इसके जबाव में गिल ने गावस्कर को जबाव देते हुए कहा, मैं कभी भी बुरा नहीं मानूंगा, सर।

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच का हाल:

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाज रोहित के इस फैसले पर खरे उतरे। बता दें कि न्यूजीलैंड मात्र 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए।

तो वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से अनुभवी मोहम्मद शमी ने तीन, हार्दिक पांड्या व वाॅशिंगटन सुंदर ने दो-दो और मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर, इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि शुभमन गिल 40 और इशान किशन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। गौरतलब है कि इसके बाद वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच दोनों टीमों के बीच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

Advertisement