महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (WMPL) के पहले सीजन में आइकन खिलाड़ियों में शामिल स्मृति मंधाना

24 जून से शुरू हो रहा है WMPL का पहला सीजन

Advertisement

Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (WMPL) के पहले सीजन में शामिल होने वाली कुछ आइकन खिलाड़ियों में से एक हैं। गौरतलब है कि WMPL का पहला सीजन इस साल जून में होने वाला है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि टूर्नामेंट को लेकर हाल में ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि टूर्नामेंट में कुल चार टीमें शामिल होंगी और इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा चलाया जाएगा। एक प्रेस रिलीज के माध्यम से एमसीए ने कहा- MCA महिलाओं के लिए बीसीसीआई के साथ स्टेट क्रिकेट लीग शुरू करने वाला पहला क्रिकेट एसोसिएशन होगा।

तो वहीं इस टूर्नामेंट की शुरूआत 24 जून 2024 से होने जा रही है। पहला मैच Gahunje स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही बता दें कि स्मृति मंधाना के अलावा देविका वैध, अनुजा पाटिल, किरण नवगिरे और श्रृद्धा पोखरकर जैसी स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी।

साथ ही पहले सीजन की विजेता टीम को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए दिए जाएंगे, तो उपविजेता टीम को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए टीम ऑक्शन 27 अप्रैल को होने जा रहा है तो वहीं खिलाड़ियों का ऑक्शन 11 मई को आयोजित होगा।

आरसीबी को बना चुकी हैं WPL का चैंपियन

दूसरी ओर, आपको स्मृति मंधाना के बारे में जानकारी दें तो उनकी कप्तानी में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन को अपने नाम किया था। साथ ही इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ बल्ले से बल्कि मैदान पर अपनी डिसीजन मेकिंग से भी स्मृति ने खासा प्रभावित किया था।

हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (WMPL) के पहले सीजन में स्मृति मंधाना किस टीम की ओर से खेलती हुई नजर आती है। लेकिन ये बात तो निश्चित है कि वे चाहें जिस टीम की ओर से खेलें, वे उस टीम की कप्तानी जरूर करती हुई नजर आएंगी।

Advertisement