'यह बहुत खास है, गोल्ड इज गोल्ड', Asian Games 2023 में भारत की जीत के बाद महिला क्रिकेटर्स की आई प्रतिक्रियाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह बहुत खास है, गोल्ड इज गोल्ड’, Asian Games 2023 में भारत की जीत के बाद महिला क्रिकेटर्स की आई प्रतिक्रियाएं

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी खुशी जाहिर की।

Smriti Mandhana (Image Source: Twitter/X)
Smriti Mandhana (Image Source: Twitter/X)

Gold Medal for India: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (india women cricket team) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उसने फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से मात दी। यह ऐतिहासिक जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स 2010 और 2014 में हिस्सा नहीं लिया था। इस तरह भारतीय टीम ने अपना पहला गोल्ड मेडल हासिल किया है।

भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई। मैच की हीरो रही तितास साधु (Titas Sadhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

जानें महिला क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह बहुत खास है। हमने इसे टीवी पर देखा है। जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता, तो मेरे पास एक मैच था, जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे, वास्तव में खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके, सोना तो सोना है। वास्तव में खुशी है कि हमने आज हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

 

वहीं तितास साधु (Titas Sadhu) ने भी अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, यह वास्तव में एक विशेष एहसास है क्योंकि हमें हर दिन स्वर्ण पदक जीतने का मौका नहीं मिलता है, खासकर एशियाई खेलों जैसे मंच पर। मैं अपनी भावनाओं को केवल इस तरह व्यक्त कर सकती हूं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। राष्ट्रगान के साथ वहां खड़ा होना, रोमांचकारी है, क्योंकि यह न केवल हमारे लिए बल्कि हमारे देश के लिए एक ट्रिब्यूट है।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?