‘मुझे लगता है कि यह सबसे मनोरंजक…..- सुपर ओवर में मिली जीत के बाद स्मृति मंधाना का बयान

स्मृति ने मैच में 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली और उसके बाद सुपर ओवर में 3 गेंदों पर 13* रन बनाए

Advertisement

Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter)

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत दर्ज की। स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना जिन्होंने मैच को भारत के मैच जीतने में निर्णायक भूमिक निभाई, उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

डीवाई पाटिल मुंबई के मैदान पर हुए इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके अलावा इस मैच को जीतने के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है।

मंधाना का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच के खत्म होने के बाद स्टार बल्लेबाज ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में कहा, महिला क्रिकेट के लिए तैयार किए गए इस तरह के विकेट देखकर खुशी होती है, हाई स्कोर देखने को मिला और हाई रन चेज।

मुझे लगता है कि यह सबसे मनोरंजक मैचों में से एक रहा, जिसका हम सभी हिस्सा रहे हैं। स्मृति ने आगे कहा, जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही थी तो मुझे लगा यह एक शानदार विकेट है। बस मेरी नजर बड़े स्कोर पर थी और मैं पिछले मैच की तरह गलती करना नहीं चाहती थी।

स्मृति ने आगे कहा, हमने अपने आप को बैक किया। अगर किसी और को मार पड़ती तो हमें 200 का टारगेट मिल सकता था। तो आज का प्लान था कि हम खुद को बैक करें और मैंने हमेशा रिचा घोष का समर्थन किया है, तब भी जब वह रन नहीं बना रही थी। आज हमने देखा कि हम उसकी पावर-हिटिंग के साथ क्या कर सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी-20 मैच का हाल

मैच में भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच टाई करवा लिया। इसके बाद सुपर ओवर में स्मृति मंधाना के 2 छक्कों की मदद से भारत ने 20 रन बनाए, इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 16 रन ही बना पाई।

Advertisement