महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत, सोशल मीडिया पर फैंस ने मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत, सोशल मीडिया पर फैंस ने मनाया जश्न

शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए स्मृति मंधाना को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड।

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur (Photo Source: Getty)
Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur (Photo Source: Getty)

टीम इंडिया ने हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए 2022 एकदिवसीय महिला विश्व कप में अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज पर 155 रनों के अंतर से हराकर एक आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज, यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की, 6.3 ओवर में 49 रन बनाए।

भारत को पहला झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा जो 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद वेस्टइंडीज ने कप्तान मिताली राज और बाएं हाथ की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा भी इस मैच में बिना कुछ खास कमाल किये बिना पवेलियन लौट गई और देखते ही देखते भारत का स्कोर 78 रन पर तीन विकेट हो गया।

हालांकि, सीनियर बल्लेबाज मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद 184 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मंधाना और कौर दोनों ने अच्छी गति से बल्लेबाजी की और अपना शतक भी बनाया। नतीजतन, भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 317 रन बनाए। यह पहली बार था जब विश्व कप के इतिहास में महिला टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है।

वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजों में अनीसा मोहम्मद ने नौ ओवर में दो विकेट चटकाए। अन्य गेंदबाज जैसे शमिलिया कॉनेल, हीली मैथ्यूज, शकीरा सेल्मन, डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलेने ने एक-एक विकेट लिया।

महज 162 रनों पर सिमट गई वेस्टइंडीज की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज डॉटिन और मैथ्यूज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 12.2 ओवरों में 100 रनों की साझेदारी की। कैरेबियाई टीम को पहला झटका डॉटिन के रूप में लगा जो 46 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुई। विंडीज को पहला झटका 100 के स्कोर पर लगा था

अगले 45 रन के अंदर उनके छह और विकेट गिरे और देखते ही देखते उनका स्कोर 145/7 हो गया। डॉटिन और मैथ्यूज (36गेंद 43 रन) के अलावा अन्य बल्लेबाजों में से केवल दो बल्लेबाज शेमाइन कैंपबेल (11 रन) और चेडियन नेशन (19 रन) दोहरे अंकों में पहुंचने में सफल रही और उनकी टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।

यहां देखिए मैच को लेकर फैंस का रिएक्शन

close whatsapp