वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना के सिर पर लगी गंभीर चोट, तुरंत छोड़ना पड़ा मैदान

चोट लगने के बाद मंधाना को जाना पड़ा मैदान से बाहर।

Advertisement

Smriti Mandhana. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड में 4 मार्च से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वार्म अप मैच के दौरान सिर में खतरनाक बाउंसर लगी और इस कारण उन्हें तुंरत मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। मंधाना के यह चोट रविवार (27 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान लगी।

Advertisement
Advertisement

मंधाना मैच के शुरुआत में शबनम इस्‍माइल की बाउंसर से चोटिल हो गई, जिसके बाद उन्‍हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वो 12 रन ही बना पाई, बाउंसर लगने के बाद टीम डॉक्‍टर ने मंधाना की जांच की और उन्‍हें बल्‍लेबाजी जारी रखने के लिए फिट घोषित किया गया। हालांकि उसके थोड़ी ही देर बाद वो रिटायर्ड हर्ट हुईं क्योंकि गेंद लगने से बाएं हाथ की यह बल्‍लेबाज सहज महसूस नहीं कर रही थी।

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान सुने लूस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि दो सीनियर बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और कप्तान मिताली राज ने मैच के 10 ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि यास्तिका भाटिया की 58 रनों की धीमी लेकिन स्थिर पारी ने टीम को मैच में बनाए रखा। बल्लेबाज ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा इस मैच में शानदार शतक

वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने महज 114 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। बल्लेबाज ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए, जबकि भाटिया के साथ 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कप्तान लूस की गेंद पर भाटिया का विकेट गिरने के बाद कौर ने भारत के लिए काफी रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर सहित अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी कुछ महत्वपूर्ण परियां खेली। 

टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए, अयाबंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज थीं क्योंकि उन्होंने अपने सात ओवरों में केवल 23 रन देकर तीन विकेट लिए। इस्माइल, मसाबाता क्लास, लूस और क्लो ट्रायोन सहित अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement