Smriti Mandhana: WBBL के आगामी सीजन में धमाल मचाने को तैयार स्मृति मंधाना, इस टीम के साथ जुड़ीं
भारतीय ओपनर आगामी WBBL सीजन में अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगी।
अद्यतन - Aug 27, 2024 11:14 am

महिला बिग बैश लीग (WBBL) में खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट होने का सिलसिला जारी है और इसी क्रम में गत चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को प्री ड्रॉफ्ट के तहत साइन किया है। अब भारतीय ओपनर आगामी WBBL सीजन में अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगी। वहीं WBBL में खेलने को लेकर स्मृति मंधाना ने खुशी जाहिर की है।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ करार होने के बाद मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि जाहिर है कि महिला बिग बैश लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक हूं और स्ट्राइकर्स जैसी सफल टीम के लिए खेलना वाकई खुशी की बात है। एक बार फिर से लीग में खेलने का मौका मिलने से उत्साहित हूं।
तीन अलग-अलग टीमों से खेल चुकी हैं स्मृति मंधाना
उन्होंने आगे कहा कि, मैं ल्यूक के साथ अपने काम को जारी रखने के लिए रोमांचित हूं। उनके साथ काम करने का पिछला अनुभव फायदेमंद रहा है। मैं इसे और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि ल्यूक विलियम्स महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच हैं। इसके अलावा यह जोड़ी द हंड्रेड वुमेन्स में सदर्न ब्रेव के लिए एक साथ काम कर चुकी है।
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस लीग में अब तक तीन अलग-अलग तीन टीमों की ओर से खेल चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने नियमित रूप से टूर्नामेंट में नहीं खेला है। मंधाना ने डब्ल्यूबीबीएल 2016/17 के सीजन में ब्रिस्बने हीट के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद 2018/19 सीजन में होबार्ट हरिकेन्स और 2021/22 सीजन में सिडनी थंडर की ओर से मंधाना खेलती हुई नजर आईं।
बता दें कि महिला बिग बैश लीग के 2022 और 2023 सीजन में भारतीय स्टार ओपनर ने अलग-अलग कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। WBBL में उनके आंकड़ों की बात करें, तो स्मृति मंधाना ने 36 पारियों में 24.50 की औसत से 784 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक है।