वीडियो: स्मृति मंधाना बनी सुपरवुमन, हवा में उड़ते हुए पकड़ा नामुमकिन कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: स्मृति मंधाना बनी सुपरवुमन, हवा में उड़ते हुए पकड़ा नामुमकिन कैच

तीन मैचों में बाहर बैठने के बाद स्मृति मंधाना ने चौथे वनडे मुकाबले में वापसी की।

Smriti Mandhana catch (Photo source: Twitter)
Smriti Mandhana catch (Photo source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का चौथा मुकाबला 22 फरवरी को क्वीन्सटाउन में खेला गया। इस मुकाबले में देश की 25 वर्षीय अनुभवी महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने हवा में छलांग लगाते हुए विपक्षी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन का कैच लपक कर सबको सबको हैरान कर दिया है।

दरअसल भारतीय टीम का लिए छठवां ओवर में रेणुका सिंह गेंदबाजी कर रही थीं। रेणुका के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डिवाइन ने ऑफ साइड में कट शॉट खेलने का प्रयास लिया। हालांकि 30 गज के अंदर फील्डिंग  कर रही स्मृति मंधाना ने बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में छलांग लगाते हुए डिवाइन का कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया और उन्हें सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कीवी महिला टीम की कप्तान डिवाइन इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 24 गेंद में छह चौके की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं इस मुकाबले में रेणुका सिंह भारतीय टीम के लिए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहीं।

यहां देखिए स्मृति मंधाना का वो शानदार कैच

बता दें कि स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती कुछ मुकाबलों से टीम से बाहर होना पड़ा था। तीन मैचों में बाहर होने के बाद वापसी करते ही मैच में उन्होंने प्रभाव डाला और अपने कैच से फैंस को भी हैरान कर दिया। हालांकि वो बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 15 रन बनाकर आउट हो गई।

बात करें चौथे वनडे मुकाबले के बारे में तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई कीवी टीम बारिस की वजह से 50-50 ओवरों के बजाय 20-20 ओवरों के खेले जा रहे मुकाबले में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाने में कामयाब रही। मध्यक्रम में अमेलिया केर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंद में 68 रन बनाए वहीं सूजी बेट्स ने 26 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम के बल्लेबाज इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। टीम के खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकती है कि टीम पूरी 20 ओवर भी नहीं खल पाई और 128 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 52 रन जरूर बनाए लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

close whatsapp