एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्मृति मंधाना का हुआ भव्य स्वागत, आरसीबी की पुरुष टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित

आज यानी 19 मार्च को RCB Unbox इवेंट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने महिला टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Advertisement

Smriti Mandhana (Pic Source-X)

महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स की सभी खिलाड़ियों ने इस पूरे सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी अपनी टीम के लिए इस सीजन में महत्वपूर्ण रन बनाए। उनकी कप्तानी भी इस सीजन काफी अच्छी रही थी और उनके कई महत्वपूर्ण फैसले सही साबित हुए। आज यानी 19 मार्च को RCB Unbox इवेंट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने महिला टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

आरसीबी की महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को लेकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची जहां उन्हें पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्मान दिया। इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार भी इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है लेकिन महिला प्रीमियर लीग में महिला टीम ने इस ट्रॉफी को अपने दूसरे ही संस्करण में जीत लिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि आरसीबी टीम के खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खड़े हुए हैं और उनके बीच से स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को पकड़े हुए जा रही है। पुरुष टीम ने महिला टीम के लिए ताली भी बजाई।

यह रही वीडियो:

स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। महिला प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हालांकि 2024 सीजन पूरी तरह से टीम के नाम रहा।

अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और पुरुष टीम भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। यही नहीं टीम आगामी सीजन की ट्रॉफी को जीतना भी चाहेगी।

Advertisement