टीवी पर इस खिलाड़ी की गेंदबाजी जरूर देखती हैं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना को टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज देखना पसंद है।

Advertisement

(Photo by Ashley Allen – ECB/ECB via Getty Images)

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना काफी समय से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, हर फॉर्मेट में इस बल्लेबाज के खाते में कई रिकॉर्ड हैं। हाल ही में स्मृति ने अश्विन के साथ हुई बातचीत में कई चीजों पर खुलकर बात की है, साथ ही उन्होंने बताया की इंडिया-इंग्लैंड सीरीज में उन्हें क्या देखने में मजा आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज पर आया स्मृति मंधाना का बयान

दरअसल, टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्मृति मंधाना का एक इंटरव्यू लिया है, जहां इंटरव्यू में इस महिला खिलाड़ी ने IPL से लेकर टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी बात रखी है। साथ ही इस दौरान मंधाना ने बताया की वो विराट एंड कम्पनी के मैच जरूर देखती हैं।

Smriti Mandhana And James Anderson (Getty Images)

*जेम्स एंडरसन और भारतीय बल्लेबाज की जंग है पसंद-स्मृति मंधाना।
*टीम इंडिया के टेस्ट मैच हमेशा टीवी पर देखती हूं-मंधाना।
*लाइव मैच नहीं देख पाती, तो हाईलाइट चलाकर देखती हूं’

हमेशा टीवी पर क्रिकेट नहीं देखती स्मृति मंधाना

अश्विन के साथ इंटरव्यू के दौरान स्मृति मंधाना ने कई खुलासे किए, इस दौरान उन्होंने टीवी पर क्रिकेट देखने को लेकर भी बात की और बताया की वो हर मैच टीवी पर क्यों नहीं देखती हैं।

*हर मैच टीवी पर देखना नहीं है पसंद- मंधाना।
*’हर बार क्रिकेट देखना मुझे बोर कर देता है’
*महिला टीम की कई खिलाड़ियों को टीवी पर क्रिकेट देखना है पसंद।

झूलन गोस्वामी पर भी दिया बयान

इंटरव्यू के दौरान स्मृति मंधाना ने झूलन गोस्वामी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि गोस्वामी को खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। साथ ही मंधाना ने मैरिज़ान कप्पी को भी मुश्किल गेंदबाज बताया।

*नेट्स में झूलन गोस्वामी को खेलना है काफी मुश्किल- स्मृति।
*महिला बल्लेबाज के मुताबिक हमेशा गुस्से में गेंदबाजी करती हैं झूलन।
*साउथ अफ्रीका की गेंदबाज मैरिज़ान कप्पी के सामने भी होती है परेशानी।

Advertisement