आकाश चोपड़ा का मानना, WPL ऑक्शन में स्मृति मंधाना के ऊपर लगेगी सबसे बड़ी बोली

आज यानी 13 फरवरी को मुंबई के जिओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र का ऑक्शन होगा।

Advertisement

Aakash Chopra and Smriti Mandhana (Pic Source-Twitter))

आज यानी 13 फरवरी को मुंबई के जिओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र का ऑक्शन होगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट और आज होने वाली नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ऊपर सबसे बड़ी बोली लग सकती है और पांचों फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने को देखेंगी।

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा का यह भी मानना है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और शानदार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी भूमिका निभा सकती है। पांचो फ्रेंचाइजियों के पर्स में 12 करोड़ रुपए है। एक टीम में 15-18 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह काफी रोमांचक ऑक्शन होगा क्योंकि यह पहली बार होने जा रहा है। उन्हें पांच कप्तान भी ढूंढने होंगे। इसीलिए जब आप कप्तान को खरीदेंगे तो आपको काफी पैसे लगाने होंगे और उतने पैसे सभी के पास नहीं है। इसमें कोई शक नहीं है कि सबसे बड़ी बोली किसी भारतीय खिलाड़ी पर ही लगेगी।

मेरे ख्याल से स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी होंगी, दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर और तीसरे नंबर पर दीप्ति शर्मा। मुझे लगता है कि एलिस पैरी भी किसी एक टीम की कप्तान बन सकती है। पांचवी कप्तान एशले गार्डनर, मेग लैनिंग, नेट साइवर, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज या मारिजाने कैप में से कोई एक हो सकती है। सभी क्वालिटी खिलाड़ी हैं।’

सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ऊपर लगेगी अच्छी बोली: आकाश चोपड़ा

विदेशी खिलाड़ियों को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लग सकती है क्योंकि सभी काफी अच्छी है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘भारतीय खिलाड़ियों के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ऊपर काफी बड़ी बोली लग सकती है। फिर चाहे वो एशले गार्डनर हो या मेग लैनिंग या एलिसा हीली सभी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।’

Advertisement