स्मृति मंधाना का 'Cute Fan Moment', भारतीय खिलाड़ी ने Adeesha को दिया गिफ्ट में मोबाइल और साथ ही खिचवाई तस्वीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्मृति मंधाना का ‘Cute Fan Moment’, भारतीय खिलाड़ी ने Adeesha को दिया गिफ्ट में मोबाइल और साथ ही खिचवाई तस्वीर

Adeesha Herath की पसंदीदा महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना है।

Smriti Mandhana (Pic Source-X)
Smriti Mandhana (Pic Source-X)

महिला एशिया कप 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच को भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका की अपनी एक फैन के साथ मुलाकात की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें, इस फैन का नाम Adeesha Herath है। Adeesha Herath की पसंदीदा महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना है। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो आज की है जिसमें देखा जा सकता है कि स्मृति मंधाना ने Adeesha के साथ मुलाकात की और साथ ही उन्हें एक मोबाइल भी दिया। यही नहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज ने उनके साथ तस्वीर भी खिचवाई।

यह रही वीडियो:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। टीम की ओर से ट्यूबा हसन ने 22 रनों की पारी खेली जबकि फातिमा सना ने भी 22 रन बनाए।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा ने 40 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान महिला टीम की ओर से Syeda Aroob Shah ने तीन ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके।

भारतीय महिला टीम ने महिला एशिया कप 2024 के अपने पहले मैच को जीत लिया है। अब उन्हें अपना अगला मैच 21 जुलाई को UAE के खिलाफ खेलना है। आने वाले मुकाबले में भी स्मृति मंधाना शानदार बल्लेबाजी करना चाहेगी और भारत को यह टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका निभाने को देखेगी।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-